छपरा: बिहार के छपरा में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के परसा प्रखंड की है, जहां परसौना बनकेरवा पथ के पास स्थित आरकेआर ईट चेमनी भट्टा के सामने सोमवार की अहले सुबह एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी युवती
मृतका की पहचान बनकेरवा गांव निवासी विनोद राय के 25 साल की बेटी प्रमिला कुमारी के रूप में की गई है, जो अपने घर से ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रही थी. मृतका का शरीर पर चार गोली लगने के निशान हैं. स्थानीय लोगों की नजर जब मृतका की लाश पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर परसा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कई एंगल से जांच कर रही है पुलिस
मृतका के शरीर पर काले रंग की पेंट और सफेद रंग की शर्ट थी. वहीं, उसकी नाक और मुंह पर खून लगा था. पुलिस ने जब लाश देखी तो उसके गले, नाक और मस्तिष्क पर चार गोलियों के निशान मिले. वहीं, शव के आसपास खून बिखरा होने से पुलिस इन्वेस्टिगेशन कई अलग-अलग थ्यूरियों की आधार पर चल रही है.
आपसी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया है. परिजनों की मानें तो मृतका का आरोपियों से पुराना विवाद था, इसी वजह से आरोपियों ने युवती को गोली मार दी.
इधर, सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि घटना के पीछे की क्या वजह है, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. अहले सुबह युवती की उसके गांव में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतका को चार गोली लगी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना को लेकर कोचिंग बंद कराने गए अधिकारियों पर छात्रों ने किया हमला, पुलिस पर भी पथराव तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- विधायकों के साथ मारपीट करने वाले अधिकारियों को करें बर्खास्त