पटनाः सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने छठे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस महीने 28 या 29 अगस्त तक नियुक्ति भी की जा सकती है. इसके साथ ही सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया की शुरुआत सितंबर से हो शुरू हो जाएगी. मंगलवार को यह जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने दी.


विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षक बहाली को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है. हमलोग बहाली में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयासरत हैं. छठे चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसी महीने के अंत में 28 या 29 अगस्त को नियुक्ति भी की जा सकती है. छठे चरण की समाप्ति इस महीने में हो जाएगी. सितंबर से सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सातवें चरण का शिड्यूल भी निकाला जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद एक्शन में BJP, अपनी पार्टी के मंत्रियों से कही ये बात


42 हजार शिक्षकों की हो चुकी है बहाली


शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसी कोई स्थिति नहीं है. पिछले सत्र में 42 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. आगे भी हम लोग प्रयासरत हैं. छठे चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सातवें चरण में भी देर नहीं की जाएगी. जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें यह चीज समझना चाहिए. सरकार के ईमानदार प्रयास को भी समझना चाहिए. उन्होंने कहा शिक्षक बहाली का मामला कोर्ट में रुका था. सरकार और विभाग की ओर से प्रयास करके बहाली का काम शुरू किया गया. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अभी लाखों शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं, लेकिन प्रक्रिया के तहत ही काम हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका, 7 लोग झुलसे, 4 लोगों को रेफर किया गया PMCH