पटनाः शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य के 400 नियोजन इकाइयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी है. बिहार में प्रारंभिक स्कूलों के लिए 94 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो रही है. कई जिलों से लगातार काउंसिलिंग में शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा है कि कई जगह हंगामे के बाद वीडियो फुटेज खंगालकर यह कार्रवाई की गई है.


रद्द नियोजन इकाइयों में नए सिरे से चलेगी नियुक्ति प्रक्रिया


दरअसल, बिहार में 4,800 नियोजन इकाइयों में नियुक्ति प्रक्रिया चली, इनमें से 4,400 में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. बिहार में पांच जुलाई से 12 जुलाई तक राज्य में प्रारंभिक स्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई है, जिनमें अब तक 17 हजार शिक्षकों का चयन हुआ है. काउंसिलिंग के बाद भी 10229 पद रिक्त रह गए हैं. रद्द नियोजन इकाइयों में नए सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया चलेगी.


गड़बड़ी सामने आने के बाद अब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि गड़बड़ी करने में जो भी शामिल हैं सब पर कार्रवाई होगी. विभाग का कहना है कि एक अभ्यर्थी ने कई जगहों पर आवेदन दे दिया, लेकिन साफ निर्देश दिया गया था कि कोई भी अभ्यर्थी दो जगह की काउंसिलिंग में भाग लेंगे तो उनको वैध नहीं माना जाएगा. इसके बाद भी कई जगहों से गड़बड़ी हुई है.


यह भी पढ़ें- 


वाह री बिहार पुलिस! बैग में शराब लेकर घर जा रहा था जवान, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गईं बोतलें


Bihar Crime: समस्तीपुर में CSP संचालक के कर्मी से लूट, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या