पटनाः ‘रॉबिनहुड’ से ‘कथावाचक’ बनने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी और चर्चित आईपीएस गुप्तेश्वर पांडेय की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. इसकी जानकारी खुद गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर दी है. बताया जाता है कि उनकी तबीयत में गड़बड़ी होने की वजह से वृंदावन में होने वाली भागवत कथा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है.  


गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, “थोड़ी स्वास्थ्य में गड़बड़ी और कतिपय अन्य अपरिहार्य कारणों से 16 जुलाई से वृंदावन में होनेवाली मेरी भागवत कथा की तिथि आगे बढ़ गई है. अब 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रोज 3 बजे दिन से 6 बजे शाम तक सुभारती टीवी पर वृंदावन से होनेवाली मेरी भागवत कथा सुनी जा सकती है.”






एक्टर के तौर पर दिख चुके हैं गुप्तेश्वर पांडेय


गौरतलब हो कि गुप्तेश्वर पांडेय ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भागवत कथा सुनाने की शुरुआत की थी. सोशल मीडिया पर चुलबुल पांडेय के तौर पर गुप्तेश्वर पांडेय मशहूर हैं. भागवत कथा से पहले भी वह स्क्रीन पर दिख चुके हैं. दीपक ठाकुर का उनपर बनाया गाना 'रॉबिन हुड बिहार के' भी चर्चा में रहा था. इस गाने के बोल थे- माफिया अपराधी मांगे दुआ, हिल जाए इलाका इनकी एक दहाड़ से.


इस गाने के बाद यह कहा जाने लगा था कि बिहार विधानसभा के चुनाव से पहले उन्होंने अपनी छवि बनाने के लिए ऐसा किया था. 2009 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाने की वजह से गुप्तेशवर पांडेय की नजर 2020 के विधानसभा चुनाव पर थी. वे मीडिया में लगातार एक्टिव थे. उन्होंने वीआरएस भी ले लिया, लेकिन वह जेडीयू से चुनाव नहीं लड़ पाए थे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः गोपालगंज में मां के साथ सोई एक साल की बच्ची पर फेंका तेजाब, आधी रात घर में घुसे थे पड़ोसी


Bihar Crime: समस्तीपुर में CSP संचालक के कर्मी से लूट, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या