सुपौल: चीन के ताइपे में आयोजित एशियाई अंडर-18 रग्बी 7 चैंपियनशिप में रविवार (1 अक्टूबर ) को भारतीय गर्ल्स टीम को सिल्वर मेडल मिला है. सुपौल जिला के रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया कि चीन में 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय गर्ल्स टीम का हिस्सा सुपौल की अंशु कुमारी रही. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात की टीम के साथ था. 



भारतीय टीम फाइनल में दूसरे स्थान पर रही. 10-7 के मुकाबले भारतीय टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है. रग्बी खिलाड़ी अंशु कुमारी सुपौल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर रोशन किया है. 



'महिलाओं के आत्मसम्मान का दिन'


जिला रग्बी फुटबॉल संघ सुपौल के सचिव तरुण कुमार झा ने बताया कि हमारे लिए सिर्फ गर्व का ही नहीं बल्कि महिलाओं के प्रति आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का दिन है. जब हम इस छोटे से जिले से एक खिलाड़ी को मेहनत के साथ तैयार करते हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत के आता है तो हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि सुपौल के पिपरा प्रखंड के निर्मली बाजार की रहने वाली अंशु कुमारी के पिता पवन कुमार एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. आज यह दिन उन सभी के लिए गर्व का क्षण है जब बिटिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर वापस आ रही है. 


बधाइयों का लगा तांता


अंशु को बधाई देते हुए जिला एथलेटिक संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज एक छोटे से इलाके से निकलने वाली अंशु ने वह करके दिखा दिया जो कि सुपौल में आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम होगा. अंशु आने वाले दिनों में सुपौल के लिए खेल के मामले में एक यूथ आइकॉन होगी. अंशु के सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में बधाइयों का तांता लगा हुआ है. सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेन्द्र झा ने कहा कि सुपौल की बिटिया का सुपौल आने पर भव्य स्वागत होगा. बधाई देने वालों में कई लोग शामिल होंगे.  


ये भी पढ़ें: Patna News: गेंद देख तेजस्वी ने घुमाया बल्ला... नियोजित शिक्षकों को कब मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा? दिया ये जवाब