नालंदा: बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) में करीब एक महीने पहले 28 मई को दुल्हन की तरह सजाकर एक लिफ्ट का उद्घाटन हुआ था. उद्घाटन करने के लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार और जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद मरीजों को थर्ड फ्लोर तक आने-जाने के लिए यह सुविधा दी गई थी. शुक्रवार (30 जून) की सुबह इतनी बारिश हुई कि लिफ्ट के अंदर ही झरना के जैसे पानी गिरने लगा.


लिफ्ट में लगातार पानी गिरने के चलते मरीजों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. लिफ्ट के अंदर पानी गिरता देख मरीज और उनके परिजन आने-जाने से डरने लगे कि कहीं करंट न लग जाए. वहीं कुछ लोग आते-जाते भी दिखे.



'लिफ्ट चालू है, लेकिन डर लगता है'


इलाज कराने आए अनिल प्रसाद ने बताया कि उनके पैर में काफी दर्द है. उन्हें दूसरे फ्लोर पर जाना है. सीढ़ी से जा नहीं सकते हैं. लिफ्ट चालू है लेकिन डर लग रहा है. लिफ्ट के अंदर बारिश का पानी गिर रहा है. बारिश के पानी से करंट भी लग सकता है. बीच में लिफ्ट बंद भी हो सकती है. अचानक बिजली कटने से भी यह लिफ्ट बंद हो जाती है.


स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सांसद के द्वारा अनुशंसित किया गया था जिसके बाद इस लिफ्ट को लगाया गया था. सदर अस्पताल में एक यही लिफ्ट है. सबसे बड़ी बात है कि प्रसव कराने आने वाली महिलाओं की जांच दूसरे फ्लोर पर होती है. महिलाओं को सीढ़ी से ऊपर जाना पड़ता था. इसी को देखते हुए इस लिफ्ट को लगवाया गया था.


मैनेजर ने क्या कहा?


सदर अस्पताल में पदस्थापित मैनेजर सुजीत कुमार ने बताया कि बारिश का पानी लिफ्ट के अंदर गिरने की शिकायत मिली है. लिफ्ट मिस्त्री को सूचना दे दी गई है. जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, कहा- चार बेटियों के बाद बेटा नहीं होने से नाराज था