Rohtas Massive Fire: सासाराम के कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के मंगलवार (09 अप्रैल) को एक करकटनुमा घर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि इसमें झुलसकर छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं, तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल है. दो साल की बच्ची मोती कुमारी बुरी तरह झुलस गई है. सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है. 


आग की घटना से गांव में मची तबाही


स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. अगलगी की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम


मृतकों में देव चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी, उसकी तीन बेटियां और एक बेटा मोहन कुमार शामिल है. पुष्पा देवी की ननद माया देवी की भी झुलसने से मौत हुई है. देव चौधरी की एक छोटी बेटी मोती कुमारी सदर अस्पताल में भर्ती है. लोगों का कहना है कि ये आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी है. सूचना के बाद एसडीएम, कछवा थानाध्यक्ष और सीओ भी मौके पर पहुंचे. हालात का जायजा लिया. तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया.


करकट वाले घर में सो रहा था परिवार


उधर सदर अस्पताल में भर्ती बच्ची की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर कछवा ओपी के इब्राहिमपुर में एक टीन वाले करकट के घर में एक परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे. इसी दौरान बगल के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली और घर में आग लग गई. आग लगते देख घर के लोग उसे बुझाने के प्रयास में जुट गए. अपने सामान बचाने लगे. इसी दौरान परिवार के सात लोग बुरी तरह झुलस गए. इसमें छह लोगों की मौत हो गई. 


ये भी पढ़ेंः सीवान में ट्रेन से कटकर 4 की मौत, 2 बच्चे पटरी की ओर गए, बचाने में 2 महिलाएं भी चपेट में आईं