नवादा: बिहार में पिछले तीन दिनों में बदमाशों ने चार बैंकों में धावा बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार को नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लुटेरे 14.45 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश अचानक बैंक में घुसे और हथियार के बल पर बैंककर्मियों व ग्राहकों को एक जगह एकत्रित कर लिया. इसके बाद कैशियर को कब्जे में लेकर काउंटर व कैश बक्स में रखे करीब 14 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए.


सूत्रों का कहना है कि इस बीच बदमाशों ने बैंककर्मियों व कई ग्राहकों से उनके मोबाइल व रुपये लूट लिए और फरार हो गए. लुटेरों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है, जो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे. नवादा की पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि लूट की रकम का सही आंकड़ा जुटाया जा रहा है. छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


लगातार हो रही हैं लूट की वारदातें


उल्लेखनीय है कि बुधवार को समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जितवारपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इसी दिन लुटेरों ने पूर्वी चंपारण जिले के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 11 लाख रुपये लूट लिए.


इसके पहले मंगलवार को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे.


यह भी पढ़ें-


बिहार: सरकारी कार्यक्रमों में मंत्री की जगह उनके भाई लगा रहे हाजिरी, सवाल पूछने पर कह रहे ये बात