हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर से गुरुवार को लूट की एक अजीबोगरीब घटना प्रकाश में आई है, जहां ज्वेलरी शॉप में लूट के लिए आए लुटेरे धोखा खा गए और असली सोने-चांदी की जेवर के जगह नकली जेवर लेकर फरार हो गए. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय की है, जहां कल देर शाम 6:00 बजे एक ज्वेलरी शॉप पर  हथियारबंद लुटेरों ने लूट की नियत से धावा बोला. दुकान दिवाली के महज 4 दिन पहले ही शुरू हुई थी.


ऐसे में कल शाम बाइक से पहुंचे लूटेरे हाथों में पिस्टल और बम लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसे और महज 15 मिनट में कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. लेकिन जांच में जो बात सामने आई उसने सबको हैरत में डाल दिया. दरअसल, लुटेरे लूट के दौरान जिन जेवरात को समेट कर भागे थ, उनमे ज्यादातर जेवर नकली थे, जिनकी कीमत बेहद मामूली थी.


हालांकि, शहर के बीचों बीच स्थित दुकान में लूट की घटना के बाद पुलिस सकते में है और लुटेरे की पहचान के लिए दुकान और आसपास के CCTV कैमरों को खंगालने का काम शुरू कर दिया है. घटना के संबंध में वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि शाम करीब 6 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान हाल ही में खुली है. लूट की राशी एक लाख से काम बताई जा रही है. आर्टिफिसियल ज्वेलरी और कुछ चांदी के ऑर्नामेंट्स की लूट हुई है.