Pashupati Paras News: पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस ने एनडीए छोड़ने के बाद मंगलवार को बड़ा बयन दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बिहार में दोहराया जाएगा. महाराष्ट्र में एनडीए एकनाथ शिंदे के नाम पर चुनाव लड़ा गया. शिंदे चेहरा थे. सीएम थे, लेकिन चुनावी नतीजा आते ही बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बना लिया. बिहार में भी यह होने वाला है.
'नीतीश को सीएम नहीं बनाएगी बीजेपी'
उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर लड़ेगा, लेकिन बीजेपी को बहुमत आने पर बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बना लेगी. बता दें हरियाणा सीएम नायब सैनी ने सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा बिहार में फहराने की बात कही थी. इसी बीच नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा हैं. आगे भी सरकार बनने पर वही मुख्यमंत्री बनेंगे.
पशुपति पारस ने कहा कि आज दिल्ली में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. यह बहुत सकारात्मक रही. दो गठबंधन हैं. एनडीए और इंडिया एनडीए को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत होना होगा. चलो गांव की ओर हमारी पार्टी कार्यक्रम चला रही है. अब तक 22 जिलों का दौरा मैने किया. गांव के लोगों का खासकर दलित पिछड़े अतिपिछड़े वंचितों का रुझान इंडिया गठबंधन की ओर है. बाकी अन्य 16 जिलों का दौरा करेंगे. बिहार सरकार को लेकर लोगों में नाराजगी है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाएंगे पारस
हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं. कौन सी सीट जीत सकते हैं कौन सा जिताऊ उम्मीदवार हो सकता इसको भी चिह्नित कर रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड की बैठक हम आने वाले दिनों में बुलाएंगे. उसमें गठबंधन को लेकर ऐलान करेंगे. एनडीए में हम अपमानित हुए इसलिए हमने छोड़ दिया. हमारे पांच सांसद थे. किसी को टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद भी हम लोगों ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को मजबूत किया. नतीजे एनडीए के पक्ष में आए. इसके बाद भी हम को अपमानित किया गया.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम', बोले- निशांत, खुद के राजनीति में आने पर क्या कहा?