पटना: बिहार में कोरोना के मद्देनजर मंदिरों को बंद रखा गया है. भीड़भाड़ इकट्ठा ना हो इसलिए भक्ति के माह सावन में भी मंदिरों में पूजा पाठ करने की मनाही है. लेकिन वैशाली जिले के महुआ विधानसभा से विधायक मुकेश रोशन को सरकारी गाइडलाइंस से कोई मतलब नहीं  है. सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर वे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के मशहूर भुइंया बाबा के मंदिर पहुंचे. हाथों में पार्टी का झंडा लिए कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए विधायक मंदिर पहुंचे. 


सिर पर दूध भरी हांडी लेकर पहुंचे मंदिर


पूजा पाठ के नाम पर 'पॉलिटिकल ब्रांडिंग' की और फिर पूजा के दौरान भगवान की बजाय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के नाम के जयकारे लगवाए. इस दौरान महुआ विधायक रथ पर सवार दिखे. सैकड़ों समर्थकों की जुलूस के साथ वो भुइंया बाबा के मंदिर पहुंचे थे. इस दौरन रास्ते में लोगों की भीड़ देख कर वो खुद भी हाथ में ढोल लेकर नाचने लगे. फिर सिर पर दूध से भरी हांडी लेकर वो रुद्राभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे. 


महादेव से मांगी ये मन्नत


इस पूरे कार्यक्रम के दौरान ना तो किसी के चेहरे पर मास्क दिखा और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. इधर, कोरोना काल में मनाही के बावजूद मंदिर आकर पूजा करने के संबंध में जब विधायक मुकेश रोशन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की जल्द से जल्द सरकार बने इसी कामना से हम पूजा करने आये हैं. उसी को लेकर जयकारे लगाए गए हैं. 


मालूम हो कि इनदिनों आरजेडी नेताओं द्वारा लगातार ये दावा किया जा रहा है कि बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार गिर जाएगी. पार्टी नेता और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने तो ये तक दावा कर दिया है कि बिहार में स्वतंत्रता से पहले नीतीश सरकार गिर जाएगी. वहीं, बतौर मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना स्थित गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: मांझी ने नीतीश कुमार की सुर में मिलाया सुर, कहा- पेगासस मामले की जांच करा लेनी चाहिए


बिहार: शराब तस्करों को अधिकारियों का 'सहारा', पहले तस्करी करते हुए करते हैं गिरफ्तार, फिर...