नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती अभी भी जारी है. इसी बीच आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राज कुमार राय को 21139 वोट से हराया. तेज प्रताप यादव को 80991 वोट मिले. जेडीयू के राज कुमार राय ने 59852 वोट हासिल किए. वहीं एलजेपी के मनीष कुमार को 8797 वोट मिले.


अब तेजप्रताप ने मैथली में ट्वीट कर हसनपुर की जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने ट्वीट किया,'' आंहां सभैं के आशीर्वाद से हसनपुर जीत गेल छिऽअई. हसनपुर के महान जनता सभैं के खूब-खूब धन्यवाद देई छिऽअई.''





बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रात के आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए 124 सीटों और महागठबंधन 112 सीटों पर आगे है. बहुमत के लिए बिहार में 122 सीटों की जरूरत होती है.