पटना: बिहार के गोपालगंज में लापता व्यवसायी की हत्या किए जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा कि महाजंगलराज के महाराजा जी देखिए, बिहार में कारोबारियों को कैसे मारा जा रहा है?


वहीं, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शर्म और आंखों में पानी बचा है तो सत्ता संरक्षित गुंडो को समझाओ. अब भी कह दीजिये जंगलराज है. कुर्सी से फुर्सत मिले तो इस व्यापारी के भी बच्चे हैं, उनकी भी गिनती कर लेना.





दरसअल, बिहार के गोपालगंज में बुधवार को अपराधियों ने 32 वर्षीय रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी संजीत कुमार गुप्ता की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को ब्लॉक मुख्यालय के पास नवनिर्मित नाले में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और मृतक के परिजन बैकुंठपुर ब्लॉक मुख्यालय के पास पहुंचे और घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली ब्लॉक मुख्यालय के समीप की है.


मिली जानकारी अनुसार संजीत कुमार गुप्ता की बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में रेडीमेड कपड़े की दुकान है. वह सोमवार को शाम को दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहा था. लेकिन अचानक शाम को साढ़े सात बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह रास्ते से ही गायब हो गया.


मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार गुप्ता के मुताबिक उनलोगों ने अपने लापता भाई की 16 नवंबर की रात हर जगह तलाश की, जब उसका कोई पता नहीं चला तब कल 17 नवम्बर को उनके लापता होने की सूचना एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी गयी. एसपी के आश्वासन के बाद बैकुंठपुर में व्यवसायी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू की गई.


मृतक के भाई के मुताबिक उनके भाई दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनके भाई ने पत्नी को फोन कर 05 मिनट में घर पहुंचने की जानकारी दी. लेकिन उसके बाद उनका भाई घर वापस नहीं लौटा. आज सुबह उन्हें जानकारी मिली की उनके भाई का शव नाले में फेंका हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द की इस मामले को सुलझा लेगी.


(इनपुट- राजन कुमार)


यह भी पढ़ें -


यहां जानें: कौन हैं शीला मंडल जिन्हें पहली बार विधायक बनते ही नीतीश कुमार की कैबिनेट में मिली जगह


बिहार: लव मैरिज करने पर ग्रामीणों ने युवक के मां को दी ऐसी सजा, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान