पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. तमाम एग्जिट पोल्स के जो रुझान आ रहे हैं वो बिहार में बादलाव यानी महागठबंधन की सरकार बनने की ओर संकेत कर रहे हैं. ऐसे में जीत की संभावनाओं को देखते हुए आरजेडी ने पहले से ही खुद को सेफ जोन में रखने की तैयारी शुरू कर दी है.


आरजेडी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है. अनुचित आतिशबाजी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा."





इस संबंध में जब एबीपी न्यूज ने आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है. पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया है कि परिणाम जो भी उसे स्वीकार करना है. जीतने के बाद भी हुड़दंग नहीं मचाना है. शांति और शालीनता से जीत का जश्न मनाना है. ऐसी कोई हरकत नहीं करनी है जिससे पार्टी के इमेज को कोई नुकसान पहुंचे.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: इस विधानसभा चुनाव में कायम रही सियासी मर्यादा, पिछले चुनाव में आयोग ने इन पर की थी कार्रवाई


मिथिलांचल के लोगों का इंतजार खत्म, दरभंगा में हवाई सेवा शुरू, पहला यात्री विमान एयरपोर्ट पर हुआ लैंड