पटना: बिहार विधानसभा के चुनावी समर के बीच अब तू-तू-मैं-मैं की लड़ाई और गहरी होती जा रही है. नेताओं के आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में चुनाव के प्रथम चरण के सभा को संबोधित करने जा रहे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी बक रहे हैं, अब उन्हें इलाज की जरूरत है.

अगर सरकार बनती है तो ये अपराधियों को देंगे रोजगार

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इनके राज में सबसे अधिक पलायन हुआ, शिक्षा चौपट हो गई, सारी फैक्ट्रियां माफियाओं द्वारा बंद कर दी गईं हैं. वहीं अपने विरोधी एनडीए और महागठबंधन पर हमला करते हुए जाप नेता ने कहा, "अगर इनकी सरकार बनती है तो ये लोग अपराधियों को रोजगार देंगे चाहे वो बालू माफिया हो, बलात्कारी हो ताकि ये फार्महाउस का मजा ले सकें."

सुशासन चाचा-भतीजा इसी मार्केटिंग में फंसे रह जाएंगे

मंगलवार को तेजस्वी यादव की जनसभा में उनपर चप्पल फेंकी गई थी इस घटना पर जब पत्रकारों ने पप्पू यादव से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो इस पर जाप सूप्रीमों ने कहा, " इनलोगों का मैच फिक्सिंग चल रहा है. यूथ पैसा चाहती है और ये उसे चप्पल फेंका-फेंकी दिखा रहे हैं. अपनी कमजोरी छिपाने के लिए ये लोग बिहार की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि आइवास कर रहे हैं. सुशासन चाचा-भतीजा इसी मार्केटिंग में फंसे रह जाएंगे.

कांग्रेस ने बिहार का नाश कर दिया

वहीं, बिहार की सत्तारूढ़ दल एनडीए का घेराव करते हुए जाप नेता ने कहा, " मोदी जी से इनका गठबंधन पंद्रह साल से है, मगर अबतक कुछ नहीं हुआ. फिर इनसे फायदा क्या है? वहीं महागठबंधन की घटक दल कांग्रेस पर हमला करते हुए पप्पू ने कहा, कांग्रेस ने तो बिहार को नाश कर दिया है. ये लोग बिहार को मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसी चीजों को परोसते हैं और प्लांट करते हैं. पब्लिक सब जानती है.

गौरतलब है कि बिहार में 28 अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव होने हैं. इस बीच सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार भी जोरों पर चल रहा है. नेताओं के एक दूसरे के प्रति आरोप प्रत्यारोप भी अपने चरम पर है. अब आगे चुनाव के बचे खुचे दिन में बिहार की सियासत में क्या रंग आती है ये देखना काफी दिलचस्प होने जा रहा है.