पटना: चुनाव आयोग ने बिहार की सभी 243 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा 74 सीटों पर, राजद 61 सीटों पर, जदयू 53 सीटों पर, कांग्रेस 20 सीटों पर, भाकपा माले 13 सीटों पर, वीआईपी छह सीटों पर, लोजपा चार सीटों पर, माकपा तीन सीटों पर और भाकपा तीन सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं एआईएमआईएम दो सीट, बसपा एक सीट व निर्दलीय पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं.


बता दें कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की मतगणना जारी है. आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में कांटे की टक्कर चल रही है. अब तक 243 सीटों पर मिले रूझानों में से एनडीए जहां 128 सीटों पर जबकि महागठबंधन 100 सीटों पर आगे है. हालांकि इस आंकडे में लगातार बदलाव हो रहे हैं.


बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं. पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पटना के एएन कॉलेज में हो रही है.


चुनाव आयोग के मुताबिक आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 146 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर विधानसभा सीट से निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर 1,154 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं. भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 3,028 मतों से आगे चल रही हैं. भाजपा के नीतीश मिश्रा 3,727 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि परसा सीट से जदयू के चंद्रिका राय 1,166 मतों से पीछे चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Bihar Chunav Result, Party Wise Vote Share: बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस को कितने वोट मिले, जानिए रुझानों का वोट पर्सेंटेज