पटना: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार मंगलवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी देंगे. बता दें कि मंगलवार की रात पुलिस के आला अधिकारियों और इंफोर्समेंट अधिकारियों के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम बैठक करेगी.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ करेगी बैठक

बुधवार की सुबह 10 बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि राजनीतिक पार्टियां कोरोना काल में प्रचार में छूट और वोटिंग से जुड़े कई सुझाव आयोग की टीम को देंगी. इसके बाद बुधवार की दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा 26 जिलों के डीएम और एसपी के साथ करेंगें.

1 अक्टूबर को करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके बाद गुरुवार यानि 1 अक्टूबर को गया में 26 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और 12 जिलों के  एसपी के साथ चुनाव आयोग की टीम समीक्षा करेगी. इन तमाम बैठकों के बाद आखिर में पटना लौटने पर मुख्य सचिव, डीजीपी और वरीय पदाधिकारियों के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त बैठक करेंगे. गुरुवार की इस आखिरी बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस तीन दिवसीय समीक्षा पर बात कर वापस लौट जाएंगे.