पटनाः बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है. इसके पहले सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. जीतन राम मांझी की पार्टी ने दावा किया है कि आने वाले समय में मीसा भारती आने वाले समय में आरजेडी की कमान संभालेंगी. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीते बुधवार को यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो पढ़ी लिखी महिला हैं हम उनका स्वागत करते हैं.

  


दरअसल, दानिश रिजवान ने यह बयान आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक और राजद नेता सुनील सिंह के एक ट्वीट के बाद दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक का कोई महत्व नहीं है. ये बस एक कोरम है. बिहार में एक कहावत है- "पांच आदमी के टोला जे कहेला उहे होला." आरजेडी में लालू यादव के टोले का चल रहा है. परिवार के उनके जो पांच लोग हैं उनकी चल रही है. तेजस्वी यादव को भी पता है कि पार्लियामेंट्री बोर्ड में ये लोग क्या कर लेंगे? निर्णय तो लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी को लेना है.


यह भी पढ़ें- सोनू ने सोनू की सुन ली... नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने की व्यवस्था, पढ़ें क्या कहा


'पार्लियामेंट्री बोर्ड का कोई वजूद नहीं'


दानिश ने कहा कि जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सुनील सिंह ये लोग हैं क्या? आरजेडी में इनकी कोई हैसियत नहीं है. हर बोर्ड का पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करता है, लेकिन जब इससे भी कोई ऊपर नेता है तो इसका मतलब है कि सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए बोर्ड बनाया गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये साबित कर दिया कि पार्लियामेंट्री बोर्ड का कोई वजूद नहीं है. उनको पता है कि जो वो घर में सुनाएंगे वही होगा.


'दो गुटों में बंटा आरजेडी'


उन्होंने कहा कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का कद जितना बढ़ गया है कि राबड़ी देवी गईं कार्यालय में तो वो रिसीव करने के लिए नहीं आए. मीटिंग चल रही है और वहां से उठकर चले आए. इसका मतलब साफ है कि आरजेडी दो गुटों में बंट गया है. एक गुट नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो दूसरा गुट है राबड़ी देवी का है. आरजेडी में जो टूट है वो स्पष्ट हो गया है.


आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के एक ट्वीट का हवाला देते हुए दानिश रिजवान ने कहा कि आने वाले समय में मीसा भारती प्रदेश अध्यक्ष तो बनेंगी नहीं. ऐसे में चीजें स्पष्ट हैं कि क्या होना है. एक सवाल पर कि क्या मीसा भारती आरजेडी का कमान संभालेंगी इसका जवाब देते हुए दानिश रिजवान ने कहा- "एकदम... कम से कम एक पढ़े-लिखे विपक्ष से तो सामना होगा. डॉक्टर हैं वो, बिहार की सूझबूझ है. तेजस्वी यादव घूम-घूम कर कहते हैं कि पिता जी ने गलती की माफ कर दीजिए. मीसा भारती कम से कम माफी तो नहीं मागेंगी. वो पढ़ी लिखी महिला हैं हम उनका स्वागत करते हैं."  


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: चुनाव से पहले JDU-RJD में तकरार! उपेंद्र कुशवाहा की बात पर जगदानंद बोले- दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए