पटना: जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसी साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को कमजोर करने का मतलब नीतीश कुमार को कमजोर करना है. यहां एक साजिश हो रही है. नीतीश कुमार को लेकर कुशवाहा ने कहा कि आप अकेले नहीं हैं. आज लव कुशवाहा समाज समेत अति पिछड़ी जातियों का दर्द है. आपके लिए सिर्फ हम खड़े हैं.


नीतीश के साथ हैं कुशवाहा 


आगे कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी आप हर बात पर कह देते हैं. मालूम नहीं है. क्या आपको लोग नहीं बता रहे हैँ. जानकारी नहीं देना भी साजिश है. आगे कहा कि जब जब नीतीश कुमार पर टिप्पणी की गई हम उनके साथ रहे. उसके खिलाफ हमेशा आवाज भी उठाई है. हाल के दिनों में जिस तरह से नीतीश जी कमज़ोर हुए हैँ. यह पार्टी अगर कमज़ोर हुई एक कमज़ोर लोग और उनके हितों की रक्षा नहीं हो पाएगी. आज पार्टी कमज़ोर हो रही है. जब जब नीतीश जी पर प्रहार हुआ है हम सामने आए. आगे कहा कि पूछना चाहते हैँ किजब जब नीतीश कुमार पर प्रहार हुआ सिर्फ उपेंद्र कुशवहा ही खड़ा हुआ बाकी लोग क्यों नहीं खड़े हुए?


कुशवाहा ने कहा नीतीश उनको मिलने बुलाएं


कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार एक बार पार्टी की बैठक बुलाएं. सारे कंफ्यूजन को दूर करें. यहां एक बड़ी साजिश की जा रही है. वो जब बैठक के लिए या मुझे मिलने के लिए बुलाएंगे मैं आने के लिए तैयार हूं. कुशवाहा ने इस दौरान महागठबंधन को लेकर भी कई बातें कहीं हैं. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर अपने आवास पर महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले मनाया है. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें उन्होंने कई सारी बातें कहीं हैं. कुशवाहा बीते कुछ दिनों से दिल्ली में थे. उन्होंने कहा था कि वो हेल्थ चेकअप के लिए वहां पहुंचे हैं. वहां उन्होंने कई सारे बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में मैदान में दौड़ते-दौड़ते अचानक मूर्छित हुआ युवक, हो गई मौत, आर्मी की कर रहा था तैयारी