पटनाः जिन्ना विवाद पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला किया है. रविवार को बयान जारी कर दानिश रिजवान ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) के स्वतंत्रता सेनानी बताए जाने के बाद कई राजनेताओं के द्वारा हमें पाकिस्तान भेजे जाने की बात कही जा रही है. वैसे नेताओं को बताना चाहता हूं कि अगर आपको इतिहास का ज्ञान नहीं है तो आप बताएं हम आपको किताब भेज देते हैं.


दानिश ने कहा कि पढ़ लिया जाए कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में मोहम्मद अली जिन्ना की क्या भूमिका थी. वे आजादी के लिए जेल में गए. कई तरह की प्रताड़ना को भी उन्होंने झेला. इसलिए बिना पढ़े-लिखे किसी पर टिप्पणी करना कहीं से ठीक नहीं है. हमने यह तय कर लिया है कि मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर जिन राजनेताओं को भ्रम है कि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया है, वैसे लोगों को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भारतीय इतिहास की किताब भेजेगी. उन्हें पार्टी बताएगी कि कौन लोग गद्दार थे.


यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, 2 घरों को डायनामाइट से उड़ाया, नक्सलियों ने बताया क्यों दी यह सजा 


सम्राट चौधरी ने दिया था बयान


बता दें कि नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) में बीजेपी (BJP) कोटा से मंत्री बने सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा था कि आज भी अगर कोई जिन्ना की तारीफ कर रहा है और उन्हें लगता है कि जिन्ना ने ही सब कुछ तो उनके लिए पाकिस्तान का दरवाजा खुला हुआ है. साल 1947 में दो विचारधारा लोगों के सामने थी. जो जिन्ना को पसंद करते थे, वो पाकिस्तान चले गए थे. अब अगर हिंदुस्तान में रहना है तो भारत माता की जय और महात्मा गांधी की जय बोलना होगा. ऐसे में जिन्हें लगता है कि हिंदुस्तान की आजादी में जिन्ना का योगदान रहा है, उनके लिए पाकिस्तान का दरवाजा खुला है.


इसके पहले शनिवार को ही दानिश रिजवान ने कहा था कि देश की आजादी की लड़ाई में जिन्ना की भूमिका को नहीं भूला जा सकता. देश के बंटवारे के लिए जितना जिन्ना दोषी हैं, उतने ही जवाहर लाल नेहरू भी जिम्मेदार हैं. जिन्हें जिन्ना को लेकर शक है वह इतिहास पढ़ लें, नहीं तो लालकृष्ण आडवाणी से बात कर लें.



यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे RJD विधायक हरिशंकर यादव, सड़कों को किया जा रहा चिकना