Bihar News: आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर नीतीश सरकार को घेरा है. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए पोस्ट में लिखा गया है, "ये फर्क देख लो, 17 साल का तुम्हारा चौपट राज Vs तेजस्वी के सिर्फ 17 महीने, जब नौकरी और नियुक्ति की खबरों से भरे रहते थे अखबार. जब उपमुख्यमंत्री थे तेजस्वी, युवाओं के लिए वैकेंसी निकलती थी, बिना पर्चा लीक हुए परीक्षा आयोजित होती थी. नियुक्ति पत्र बंटते थे. युवाओं के सपने पूरे होते थे."
पोस्ट में आगे लिखा कि, "बीजेपी-जदयू की सरकार में अपराध की खबरों से भरे रहते हैं अखबार, हर तरफ होती है लूट, हर विभाग में भ्रष्टाचार और युवाओं को रोजगार मांगने पर मिलती है मार, और फर्क देख लो. तेजस्वी अधिकारियों से कहते थे जनता की सेवा करो, भाजपाई कहते हैं- नेताओं की थाली परोसों. भाजपा को सत्ता और सरकार चाहिए, तेजस्वी को सुरक्षित, समृद्ध और खुशहाल बिहार चाहिए."
आरजेडी के पोस्ट पर बीजेपी ने किया पलटवार
उधर इस पर बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया आई है. आरजेडी के पोस्ट पर बीजेपी नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जवाब में लिखा, "सच को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह मत करो. 17 साल में बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाने का काम बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने किया. नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सड़कें, बिजली, स्कूल, अस्पताल बने-ये सब जनता ने देखा है. तेजस्वी यादव के 17 महीने में जो नौकरियां दी गईं, वो पहले से चल रही प्रक्रिया का हिस्सा थीं, जिसे हमारी सरकार ने शुरू किया था.
'आरजेडी के राज में चरम पर था भ्रष्टाचार-अपराध'
नीरज कुमार ने आगे लिखा, "बीजेपी सरकार ने 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी. 4 लाख और देने का कवायद जारी है. BPSC के जरिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को मजबूत किया. 12 लाख नौकरी और 38 लाख रोजगार देने की प्रक्रिया भी जारी है. आरजेडी के राज में भ्रष्टाचार, अपराध और गुंडागर्दी चरम पर थी. लालू के समय बिहार में नौजवानों के पास नौकरी नहीं, बल्कि पलायन का रास्ता था. आज बिहार में निवेश आ रहा है, उद्योग लग रहे हैं. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. ये बीजेपी की देन है. तेजस्वी, जनता को 'सेवा' का ढोंग मत सिखाइए. बिहार की जनता सब जानती है कि असली विकास कौन लाया."
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश सरकार को घेरा, जारी कर दी लंबी लिस्ट, खुद देख लीजिए