Bihar News: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल चुनाव के दौरान लोगों को आकर्षित करने के लिए बयान देती है. राहुल गांधी भी यही कर रहे हैं. आजादी के बाद 60 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. बिहार की क्या दुर्दशा उन लोगों ने बनाकर रखी थी, जिसके साथ (RJD) मिलकर उन्होंने बिहार में सरकार बनाई उन्होंने क्या दुर्दशा कर रखी थी, यह बात किसी से छुपी हुई है क्या?
RLM नेता ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में लोगों को आकर्षित करने के लिए, दिग्भ्रमित करने के लिए आए. बिहार में उनके कुछ भी करने से कहने से नहीं होने वाला है. महागठबंधन की कोई दाल बिहार में नहीं गलने वाली है. वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहीं उन लोगों की नीयत है, यहीं उनकी आंतरिक बनावट है. वो (राहुल गांधी) जनता के हक की क्या बात करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी 30 मिनट क्या 300 मिनट भी यात्रा करें तो बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये बात उनको मालूम है. इसलिए उन्होंने 30 मिनट में ही अपनी यात्रा निपटा दी.
पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए थे राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बेगूसराय जिले में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान कांग्रेस और उसकी छात्र एवं युवा शाखा के बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया. उन्होंने पार्टी के झंडे और तख्तियां लेकर रक्षा बलों में रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की.
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी
वहीं पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा की 'फर्जी बाधा' को ध्वस्त कर देगी. कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई कवायद की तरह जाति जनगणना देश के विकास मॉडल को बदल देगी. समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश सरकार को घेरा, जारी कर दी लंबी लिस्ट, खुद देख लीजिए