सिवान: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने के लिए सिवान स्थित उनके आवास पर हर दिन सांसद, विधायक या कोई बड़ा नेता पहुंच रहा है. खासकर आरजेडी और जेडीयू से जुड़े नेताओं का शहाबुद्दीन के परिवार से मिलना जारी है. बीते मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी ने ओसामा से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत की.


जेडीयू के कई नेता ओसामा से कर चुके हैं मुलाकात


इस दौरान बाहर निकलने के बाद अली अशरफ फातमी ने कोई बयान नहीं दिया. हालांकि एक लाइन में यह जरूर कहा कि शहाबुद्दीन के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है जिसकी वजह से वे मिलने के लिए आए थे. इसक पहले जेडीयू से एमएलसी राधा चरण साह, जेडीयू के पूर्व नेता ददन पहलवान ओसामा से मिल चुके हैं. वहीं श्याम बहादुर सिंह ने भी कहा था कि वे भी मिलने जाएंगे.


अस्पताल के निरीक्षण के बाद तेज प्रताप भी मिले


आरजेडी विधायक और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मंगलवार को सिवान पहुंचे. यहां आने के बाद करीब पांच मिनट रुककर उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां व्यवस्था में कमियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा. इसके बाद वे ओसामा से मिलने के पहुंच गए. ओसामा से उनकी यह दूसरी मुलाकात थी. तेज प्रताप यादव ने भी कोई बयान नहीं दिया. ओसामा से मुलाकात करने के बाद वे सीधे यहां से चले गए.


ओसामा से मिल चुके हैं आरजेडी के कई नेता


ओसामा के घर आने के बाद तेज प्रताप यादव ने घंटों बातचीत की. इसके पहले आरजेडी के कई नेता ओसामा से मिल चुके हैं. सासाराम से आरजेडी के विधायक संजय कुमार, खालिद मियां, सिवान के सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ओसामा से मिल चुके हैं.


डैमेज कंट्रोल करने में जुटा है आरजेडी


लगातार आरजेडी के नेताओं का इस तरह से ओसामा से मिलने के पीछ यह चर्चा हो रही है कि आरजेडी शहाबुद्दीन के परिवार से संपर्क कर डैमेज कंट्रोल करने में लगा है. सिवान सदर अस्पताल में करीब चार से पांच मिनट तक ही निरीक्षण किया और वे सीधे ओसामा से मिलने के लिए पहुंच गए. इसलिए कहा जा रहा है कि सदर अस्पताल के नाम पर वे ओसामा से ही मिलने के लिए आए थे.


यह भी पढ़ें- 


मोतिहारीः 80 हजार रुपये घूस लेते दो लोगों को निगरानी विभाग ने दबोचा, गद्दे के नीचे से मिले 11 लाख


Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, गोपालगंज के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा