हाजीपुर: एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को केंद्र से जेड सुरक्षा (Z Security) प्रदान की गई है. इस पर केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने हमला किया है. मंगलवार (9 मई) को पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि सुरक्षा में ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या हो गई थी. जेड या जेड प्लस सुरक्षा का कोई मतलब नहीं है. ये सब जंजाल है.


केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से सवाल किया गया था की एनडीए गठबंधन में नजदीकी आप हैं या चिराग पासवान? यह सवाल इसलिए क्योंकि कर्नाटक चुनाव में आप चुनावी प्रचार के लिए गए थे और चिराग पासवान को नजरअंदाज किया गया. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार से चिराग पासवान को जेड सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस पर पशुपति पारस ने कहा कि पूरा देश जान रहा है कि वे शुरू से ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. बीच-बीच में कई लोग आए और चले भी गए, लेकिन वो पहले भी कह चुके हैं कि जब तक राजनीति में जिंदा रहेंगे तब तक एनडीए गठबंधन में ही रहेंगे.


'जिम्मेदारी मिली है जनता की सेवा करने की'


चिराग पासवान को मिली जेड सुरक्षा पर पशुपति पारस ने कहा कि जेड सुरक्षा की जरूरत नहीं है. जिम्मेदारी मिली है जनता की सेवा करने की. अगर सेवा में कमी होगी तो जनता के बीच शिकायत पहुंचेगी. पशुपति पारस ने इसी क्रम मे कहा- "मैं मानता हूं कि अगर किसी नेता को सुरक्षा और सिक्योरिटी है तो उन नेताओं के लिए जी का जंजाल होता है. सुरक्षा और सिक्योरिटी इंदिरा गांधी के घर पर भी थी, लेकिन हत्या हो गई. सुरक्षा एक दिखावा है. इसका कोई मतलब नहीं है."


केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर का दौरा करने के लिए मंगलवार को पहुंचे थे. यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज झारखंड दौरा, CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे