पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद जेट और हेलीकॉप्टर नया मुद्दा बन गया है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जेट और हेलीकॉप्टर की होने वाली खरीदारी पर कई सवाल उठा रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमको तो आश्चर्य लगता है कि कोई कुछ बोलता है. जरा पूछ लीजिएगा कि यह लोग पहले क्या बोलते थे? सुशील मोदी पहले बोलते थे कि नया विमान खरीदाना चाहिए.

यह सब के हित में है- सीएम नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग पहले विमान लिए हुए थे, बाद में ट्रेनिंग के लिए दे दिए थे. इसके बाद हम लोग भाड़ा पर लाए. भाड़ा पर भी कितना बढ़िया विमान लाए थे. इसके बाद देखा गया कि अपनी तरफ से विमान आ जाए तो अच्छा रहेगा. यह सब के हित में है. वहीं, सुशील मोदी के बयान पर उन्होंने कहा कि पहले ये लोग क्या बोलते रहते थे? और अभी कह रहे हैं कि नहीं खरीदाना चाहिए.

नीतीश कुमार पर सुशील मोदी बोल रहे हैं हमला

वहीं, सुशील मोदी जेट और हेलीकॉप्टर की होने वाली खरीदारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों ले रहे हैं. गुरुवार को सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ये जेट विमान तेजस्वी को गिफ्ट करने के लिए खरीदा है क्या? सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी इच्छा तो पूरी नहीं होगी और वो देश भ्रमण करने की सोच रहे हैं. 

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 356 वां प्रकाश पर्व के मौके पर तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब पहुंचे. नीतीश कुमार वहां मत्था टेका. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने गुरु दरबार में आए सिख श्रद्धालुओं को बधाई दी. वहीं, इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जन संपर्क मंत्री संजय झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ‘क्या तेजस्वी को गिफ्ट करने के लिए CM नीतीश खरीद रहे जेट’, सुशील मोदी का तंज, कहा- बिहार में ये उपयुक्त नहीं