नवादा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेखोदेवरा गांव के पास शराब माफिया ने पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दो वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर शराब मामले में शेखोदेवरा गांव के पास छापेमारी करने गई थी. पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद टीम पर पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी हुई है. इस घटना में 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहले उत्पाद टीम को मारा फिर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के एक पुलिसकर्मी मोती प्रसाद घायल हो गए हैं. तभी उत्पाद विभाग ने इसकी जानकारी कौवाकोल थाना दी. कौवाकोल थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन शराब माफिया द्वारा थाना की पुलिस पर भी हमला कर दिया गया जिसमें एक बीएमपी के जवान चंदन राय घायल हो गए हैं. घटना को लेकर कौवाकोल थाना के प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नवादा के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला ने सख्त आदेश दिए है कि शराब बनाने वाले और शराब पीने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और शराब माफिया के विरुद्ध लगातार करवाई कर रही है. बड़ा शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार इन दिनों शराब माफिया भी नए साल को लेकर शराब का आदान प्रदान शुरू कर दिया है. अब शराब माफिया के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन उनके हौसला पूरी तरह से बुलंद हैं. खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर पुलिस पर ही हमला कर दिया जाता है. आज की कार्रवाई में हालांकि सबसे बड़े शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. इस गांव में शराब का बड़े पैमाने पर धंधा चलता है और पुलिस कार्रवाई के बावजूद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
Sharab Mafia Attack Police: नवादा में शराब माफिया को ढूंढने गई उत्पाद टीम पर हमला, पुलिस पर भी रोड़ेबाजी, 10 गिरफ्तार
अमन राज | Megha Sinha | 29 Dec 2022 11:54 AM (IST)
Nawada News: नवादा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेखोदेवरा गांव की घटना है. मामले में कौवाकोल थाना प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
हमले में टूटा गाड़ी का कांच (iMAGE SOURCE: abp live)