पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री बन चुके हैं तो वहीं आरजेडी से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दूसरी बार डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मंत्री पद के लिए महायुद्ध छिड़ गया है. सोमवार को कांग्रेस विधायक और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को लेकर कांग्रेसियों ने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया.


कांग्रेस विधायकों ने कहा कि हमारे एक ही नेता हैं राहुल गांधी. दरअसल, यह पूरा हंगामा पटना के सदाकत आश्रम में देखने को मिला है. यहां मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) का विरोध करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि विरोध जताने वालों ने कहा कि अगर मंत्रिमंडल में सम्मानजनक जगह नहीं मिलेगी तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें किसी भी हाल में पांच सीट चाहिए. महागठबंधन के साथ रहेंगे लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को पार्टी कार्यालय से खदेड़ कर भगाया भी गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आज लालू यादव आएंगे पटना, शाम तक फाइनल हो जाएगी मंत्रियों की लिस्ट, ये 9 नाम लगभग तय


स्वतंत्रता दिवस को लेकर हो रहा था कार्यक्रम


दरअसल, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही उनका विरोध जताना शुरू कर दिया है. इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करेंगे. बता दें कि सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का मौका था. इसी दौरान यह सारा हंगामा होने लगा. मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है. कार्यकर्ता और विधायक कहने लगे कि हम प्रदेश अध्यक्ष को नहीं मानते हैं. हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. हमारा नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं. हम उनकी बात मानेंगे. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: गांधी मैदान से नीतीश कुमार बोले- हम 20 लाख रोजगार देंगे, तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात