नवादा: बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) की विधायक अरुणा देवी (Aruna Devi) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर आयोजिय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बीजेपी विधायक ने कहा, " जो (लालू यादव) अपने घर को नहीं बचा पाए, वो बिहार के प्रति क्या सोच सकते हैं. एक साल में ही तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को घर से निकलना पड़ा. यही है लालू परिवार का इतिहास."
खत्म हो चुका है लालू यादव का समय
उन्होंने कहा, " अब लालू यादव का समय खत्म हो चुका है. उन्होंने बिहार में जातिवाद फैलाने का काम किया था. बिहार का विनाश करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. अब तेजस्वी यादव आए हैं. लेकिन उनका भी समय खत्म हो चुका है. तेजस्वी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्य की चर्चा करें. इसी में उनकी भलाई है."
तेजस्वी यादव करें चर्चा
वारिसलीगंज से बीजेपी की विधायक अरुणा देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन में पूरे बिहार को बेचा गया था. इसे तेजस्वी भले भूल गए, लेकिन बिहार नहीं भूला है. पीएम नरेंद्र मोदी बिहार ही नहीं पूरे देश की सेवा कर रहे. इसकी जानकारी तेजस्वी को जनता तक पहुंचानी चाहिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71वें जन्मदिन के अवसर पर नवादा स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना की देखरेख में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जिलाध्यक्ष ने सदर अस्पताल, कोविड-19 सेंटर और मंदिर पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए पूजा करते हुए केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने देश के पीएम के विचारों पर चलने का भी संदेश दिया. कार्यालय में प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. वहीं, पीएम के कार्यकाल के बारे में प्रदर्शनी मेला में बताया गया.
यह भी पढ़ें -
PM Modi Birthday: पटना में PM मोदी का सैंड आर्ट बना आकर्षण का केंद्र, चाय बनाकर पिला रहीं महिलाएं