पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों कुछ बड़ा खेला होने वाला है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे. मंगलवार को कुशवाहा ने महागठबंधन के बीच हुई किसी डील को लेकर कई बातें कहीं. इस पर राजनीतिक गलियारों से बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी नेता निखिल आनंद (BJP Nikhil Anand) ने ट्वीट करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर कई सवाल उठाए हैं. साथ ही नीतीश कुमार और ललन सिंह पर भी ताबड़तोड़ सवाल दागे हैं.


निखिल आनंद के महागठबंधन सरकार पर कई सवाल


निखिल आनंद ने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह बिहार की जनता को जवाब दें. वो बताएं कि जेडीय़ू और आरजेडी में क्या गुप्त समझौता हुआ है. बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने को लेकर क्या शर्ते थी. कहा कि क्या नीतीश कुमार और ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने के लिए माफी मांगी थी?  आखिरकार जेडीयू और आरजेडी के बीच सत्ता हस्तांतरण की तय तारीख क्या है. बीजेपी की ओर से ऐसे सवाल ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दागे गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा द्वारा महागठबंधन सरकार की पोल खोले जाने के बाद बीजेपी लगातार उन पर हमलावर रहेगी.



नीतीश और कुशवाहा में तनातनी


जेडीयू के अंदर तनातनी की स्थिति है. नीतीश कुमार ने साफ कह दिया है कि हम उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कुछ नहीं बोलेंगे. जेडीय़ू की ओर से कोई कुछ नहीं बोलेगा. कहा था कि उनको बात करनी तो हमसे आकर कहते न तब हमको चीजें पता चलती. उधर, कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सामने आने की बात कही है. कहा है कि महागठबंधन में साजिश रची जा रही है. जेडीयू पार्टी को बैठक बुलाकर इसे दूर करना चाहिए. नीतीश कुमार कमजोर हो रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- BJP Rashmi Verma FIR News: बेतिया में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा पर FIR दर्ज, कॉलेज में चोरी करने का है आरोप