पटना: खरमास के बाद नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) का विस्तार होने की संभावना है. कैबिनेट विस्तार से पहले जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इन दिनों डिप्टी सीएम को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वहीं, इस पर बीजेपी (BJP) से पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा (Jeevesh Mishra) ने तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि उपेंद्र कुशवाहा में कमी क्या है? वो तो मुख्यमंत्री बनने लायक हैं. 2009 में ही सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा था कि आप तो सीएम मटेरियल हैं. 


कुशवाहा के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है- जीवेश मिश्रा


जीवेश मिश्रा ने कहा कि एक तरफ तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम रहेंगे और दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा डिप्टी सीएम रहेंगे तो संतुलन बना रहेगा. उपेंद्र कुशवाहा पढ़े- लिखे लोग हैं. उपेंद्र कुशवाहा शपथ लेने के लिए अभी से तैयार बैठे हुए हैं. शपथ समारोह में डिप्टी सीएम का शपथ ले लेंगे, लेकिन जो उपेंद्र कुशवाहा ने गति किया है उनको तो वही रहना होगा. उपेंद्र कुशवाहा कहां जा सकते हैं? उपेंद्र कुशवाहा के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. बहुत पहले ही मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने इनको मुख्यमंत्री का ख्वाब दिखाया था. इनसे पहले भी कई लोगों को ख्वाब दिखाया जा चुका है. ललन सिंह और आरसीपी सिंह को भी मुख्यमंत्री ने ख्वाब दिखाया था.


ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है- उपेंद्र कुशवाहा


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पहले सरकार में मंत्री नहीं बने जाने की बात कहा करते थे, लेकिन हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा सुनकर उन्हें भी अच्छा लग रहा है. इस बयान के बाद इस मुद्दे पर खूब चर्चाएं हो रही हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: घर में घुस-घुसकर पिटाई, बक्सर में किसानों की मांग पर बरसाई गई लाठी, लोगों ने फूंके वाहन, फायरिंग हुई