पटनाः एनडीए (NDA) गठबंधन में टूट के बाद आज बुधवार को बीजेपी (BJP) के तमाम नेता, मंत्री और विधायक पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. सबका एक ही आरोप है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने धोखा दिया है. कम सीट होने के बावजूद बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. इस बार फिर उन्होंने पलटी मार ली है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने नीतीश कुमार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.


पीएफआई और गांधी मैदान बम ब्लास्ट को लेकर निशाना


केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने कहा कि 2013 में पटना में गांधी मैदान में बम (Gandhi Maidan Bomb Blast) धमाके हुए थे. नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश थी. नीतीश कुमार शांत रहे. उन्होंने अपनी तरफ से कई जांच नहीं कराई. 2022 में अभी भी नीतीश कुमार मौन थे. पीएम मोदी बिहार विधानसभा में कार्यक्रम में आए थे. पीएफआई का टेरर मॉड्यूल सामने आया. पीएम पर बड़े हमले की साजिश थी. भगवान की कृपा से पीएम बच गए. पीएफआई के मामले पर नीतीश मौन रहे.


यह भी पढ़ें- Exclusive: क्या प्रशांत किशोर अब नीतीश कुमार के साथ आएंगे? abp न्यूज के कैमरे पर दिया ये जवाब


पीएफआई के बारूद पर बिहार: अश्विनी चौबे


अश्विनी चौबे ने कहा कि पीएफआई मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए से जांच शुरू कराई. बड़े खुलासे होते लेकिन उसके पहले नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर भाग गए. नीतीश कुमार को पता था उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा. बस यही एक कारण है जिसके चलते नीतीश महागठबंधन में गए हैं. बिहार पीएफआई के बारूद पर है. नीतीश कुमार को केंद्र सरकार का सहयोग करना चाहिए था लेकिन भाग गए. नीतीश कुमार सांप हैं जो लालू के गर्दन से लिपट गए हैं कभी भी उनको डस लेंगे. बीजेपी को जेडीयू को तोड़ना ही होता तो नीतीश को सीएम क्यों बनाती?


यह भी पढ़ें- Bihar New Government: 'सबको देना है सम्मान लालू जी का है यही पैगाम...' रोहिणी आचार्या ने शेयर किया VIDEO