पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने 2000 के नोट बंद करने के आरबीआई के फैसले, सीएम नीतीश कुमार के कर्नाटक शपथ ग्रहण समारोह में जाने से लेकर कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 लोकसभा चुनाव में खुद को पीएम उम्मीदवार मानने वाले नीतीश कुमार अभी से ही भूल जाते हैं कि वे सीएम हैं या पीएम. उन्होंने कहा ''मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें सीएम''. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2024 में भी मोदी सरकार ही आएगी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने 2000 के नोट बंद करने पर कही ये बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने 2000 के नोट पर प्रतिबंध लगाने के आरबीआई के फैसले पर बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि इससे भ्रष्टाचारियों में काफी छटपटाहट है. 2000 का नोट जनसाधारण के लिए बहुत ही आवश्यक था. साल 2018 से ही 2000 का नोट छापना बंद हो गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि Rbi की पॉलिसी होती है कि कब किसको छापना और कब किसको रखना है. जो हो रहा है वह आरबीआई की पॉलिसी के मुताबिक ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के पास बंडल के बंडल नोट हैं. इसलिए उन्होंने छटपटाहट हो रही है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद के ऊपर भी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वंशवाद और परिवारवाद के कई लोग इसमें बुरी तरह से फंसे हैं. इसलिए उन्हें दर्द होना स्वभाविक है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को आम जनता का दर्द दिखाई नहीं देता है. उन्होंने 2000 के नोट पर प्रतिबंध को आम जनता के लिए बहुत ही फायदेमंद बताया है. केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि यह तो काला धन रखने वालों पर नकेल कसने का उपाय किया गया है.
वहीं कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अश्विनी चौबे ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा- ''कान खोलकर सुन लीजिए 2024 में नरेंद्र मोदी के सिवा कोई और नहीं. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें सीएम. इनके दांत ऐसे खट्टे होंगे उनके ही बड़े भाई कहते हैं इनके पेट में बड़ा दांत है. वह दांत भीतर चला जाएगा.'' Bjp प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए ऊर्जा ऑडिटोरियम नहीं देने पर चौबे ने कहा कि कैसे नहीं देंगे, हमने पैसे दिये हैं बुक किया है.
इसे भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: कहीं खुशी कहीं गम! 2000 के नोट पर प्रतिबंध को लेकर क्या कहते हैं पटना के व्यवसायी? यहां जानें