पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन में टूट हो गई है. मंगलवार को  नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया और शाम तक आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ मिलकर कुल 164 विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास दावा भी पेश कर दिया. बुधवार को एबीपी न्यूज ने बीजेपी कोटे के सभी मंत्रियों के सरकारी आवास का मुआयना किया. शपथ ग्रहण के साथ ही बीजेपी के कई मंत्रियों ने कागज पर पूर्व लिखकर बोर्ड पर चस्पा कर दिया है तो किसी ने सफेद कागज लगाकर अपने पद को अब छुपा दिया है. वहीं, कई मंत्रियों के यहां अभी बोर्ड लगा ही है.


उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर नेम प्लेट पर नाम तो है लेकिन उपमुख्यमंत्री के पहले पूर्व लगा दिया गया है. उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास के बाहर लगे नेमप्लेट पर पद को पेपर चस्पा कर छुपा दिया गया है. मंत्री नीरज कुमार बबलू के नेम प्लेट पर भी पद पर पेपर चिपकाया गया है. वहीं जेडीयू की मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल ने भी नेम प्लेट पर पद के आगे पेपर चस्पा करवा दिया है. बीजेपी के मंत्री रामप्रीत पासवान के नेम प्लेट पर मंत्री के पहले पूर्व लगा दिया गया.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अश्विनी कुमार चौबे का बड़ा बयान- नीतीश कुमार जब मौन रहते हैं तब नरेंद्र मोदी पर हमला होता है


कुछ मंत्रियों के यहां पुराने पद के साथ लगे हैं बोर्ड


जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार गिर जाने के बाद बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने नेम प्लेट बदल दिया तो वहीं बीजेपी कोटे के कुछ ऐसे भी मंत्री हैं जिन्होंने अभी तक नेम प्लेट में विभाग के साथ मंत्री पद बरकरार रखा है. हालांकि इन्हें भी करना होगा, लेकिन मुआयने के वक्त तक की बात करें तो नहीं हटा था. इनमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा, मंत्री सुभाष सिंह का नाम है.


यह भी पढ़ें- Bihar New Government: महागठबंधन की सरकार बनने से पहले ही तकरार शुरू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान