पटनाः बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया है. क्या सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अलग होंगे? क्या आरजेडी के साथ जाएंगे? ऐसे तमाम सवाल हैं जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है. इस बीच ये जान लीजिए कि आखिर बिहार में किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं. 2020 में चुनाव हुआ था. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 122 चाहिए. फिलहाल बिहार में एक सीट खाली हो गई है वो मोकामा है जहां से आरजेडी से विधायक थे अनंत सिंह (Anant Singh). आइए सीटों का गणित समझिए.


2020 के चुनाव में किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं (कुल सीट - 243)



  • बीजेपी - 74

  • आरजेडी - 75

  • जेडीयू - 43

  • कांग्रेस - 19

  • भाकपा माले - 12

  • सीपीआईएमएल - 2

  • सीपीआई - 2

  • एआईएमआईएम - 5

  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा - 4

  • वीआईपी - 4

  • एलजेपी - 1

  • बीएसपी - 1

  • निर्दलीय - 1


यह भी पढ़ें- Patna News: RJD में नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद! जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा कोई गठबंधन


वर्तमान में क्या है स्थिति? (कुल सीट – 242, मोकामा- खाली है)



  • आरजेडी - 75 + एआईएमआईएम से आए 4 + बोचहा 1 = 80 (मोकामा को हटाकर 79, क्योंकि ये सीट आरजेडी कोटे से थी जहां से अनंत सिंह विधायक थे)

  • बीजेपी - 74 + वीआईपी से आए 3 = 77

  • जेडीयू - 43 + बीएसपी - 1 + एलजेपी - 1 = 45

  • निर्दलीय - 1 (सुमित सिंह जो नीतीश कुमार के समर्थन में हैं)

  • कांग्रेस - 19

  • भाकपा माले - 12

  • सीपीआईएमएल - 2

  • सीपीआई - 2

  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा - 4

  • एआईएमआईएम - 1


बता दें कि बिहार में अभी एनडीए की सरकार चल रही है. बीजेपी के सबसे ज्यादा विधायक हैं. अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तो बिना आरजेडी की मदद से संभव नहीं है कि बिहार में सरकार बनाई जाए. सबसे अधिक बीजेपी और आरजेडी के पास ही सीटें हैं. वहीं जेडीयू और बीजेपी अलग होती है तो बीजेपी के पास चुनाव का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा क्योंकि बीजेपी के पास 77 सीट होने के बाद उसे बहुमत के लिए 45 सीटें चाहिए जो बिना आरजेडी या जेडीयू के समर्थन के बगैर संभव नहीं है


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सियासी हलचल के बीच नीतीश को समर्थन देने के लिए कांग्रेस का बड़ा बयान, शकील अहमद खान ने किया साफ