Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सीएम पद से इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ये फैसला जेडीयू (JDU) विधायक दल की बैठक के बाद लिया है. वे आज शाम तक बीजेपी (BJP) के समर्थन से नई सरकार का गठन कर सकते हैं. सीएम नीतीश ने 18 महीने के भीतर दूसरी बार बाजी पलटी है. इससे पहले उन्होंने अगस्त 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा था कि वे मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.
नीतीश कुमार के 9वीं बार सीएम (CM) बनने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई मीम्स भी शेयर किए हैं. नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफे पर एक यूजर ने लिखा, 'नीतीश कुमार के कुर्ते की एक जेब में इस्तीफा और एक जेब में शपथ पत्र होता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद तेजस्वी यादव जी. इतना कम समय के कार्यकाल में अपने जो युवाओं के लिए जितना किए नीतीश कुमार ने अपने पूरे जीवन में नहीं किए होंगे. आप युवाओं के उम्मीद की नई किरण है, आगे भी ये संघर्ष जाड़ी रहें.', वहीं, एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मुझे लगता है नीतीश कुमार को यही बात खटक गई कि जो काम वो सालों से नहीं कर पाए तेजस्वी यादव ने मात्र डेढ़ साल में कर दिखाया तेजस्वी यादव को क्रेडिट लेता देख हजम नहीं कर पाए.' कई और यूजर्स ने सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद अपने अपने रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें-