पटना: बिहार पुलिस शराब माफिया के खिलाफ सख्ती के काम कर रही है. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अवैध शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में बिहार पुलिस ने हरियाणा और झारखंड में छापामारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है.


वहीं दोनों राज्यों से पकड़े गए शराब माफिया सुरमुख सिंह और नीरज कुमार को लेकर बिहार पुलिस ने पटना स्थित अपने मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरमुख सिंह और नीरज कुमार को मद्धनिषेध की टीम गिरफ्तार कर पटना ले आई है. पुलिस ने बताया कि इनके पास से 82 हजार नकद रुपया, 9 मोबाईल, एक इनोवा कार और कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.


पुलिस के मुताबिक सुरमुख सिंह धारीवाल पिछले तीन सालों से अवैध शराब के करोबार में लिप्त था. ट्रक से बिहार में शराब की आपूर्ति करता था. जिसमें नीरज उर्फ शैन्टी का सहयोग प्राप्त था. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये लोग पैसे का लेन-देन हवाला के जरिए करते थे.


पुलिस ने हरियाणा के सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया


मद्धनिषेध इकाई, पटना की टीम ने पंजाब और हरियाणा में लगातार छापामारी कर इनके टीम को कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर हरियाणा के सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया है. जिसके करण वहां से शराब की आपूर्ति करने में इनलोगों को काफी दिक्कत होने लगी थी. इस वजह से झारखंड में करीब एक माह से रहकर नया सिंडिकेट बनाने की कोशिश कर रहे थे.


पुलिस ने बताया कि जांच में बता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त सुरमुख सिंह धारीवाल पंजाब और हरियाणा के शराब कारोबारी हैं और अपने पुत्र पुष्पिन्दर सिंह धारीवाल और सहयोगी नीरज कुमार के साथ मिल कर बिहार के अलग-अलग जिलों में अवैध शराब भेजता था.


यह भी पढ़ें-


BJP विधायक की नीतीश सरकार से मांग- 'यूपी की तर्ज पर बिहार में भी पलटे अपराधियों की गाड़ी'