गया: बिहार पुलिस (Bihar Police) अब हाईटेक होती जा रही है. बोधगया में क्यूआर कोड (QR code) आधारित ई बीट सिस्टम (QR Code Based e-Beat System) की शुरुआत की गई है. नई प्रणाली के तहत बोधगया (Bodhgaya) पुलिस की गश्ती टीम थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट होटल, बैंक सहित कई संवेदनशील स्थानों में क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी. इसकी निगरानी संबंधित थाना प्रभारी के साथ साथ वरीय अधिकारी भी कर सकेंगे. पुलिस को पहले अपनी गतिविधियों को मैनुअल रूप से रिकॉर्ड करना पड़ता था. अब हाईटेक (High Tech) तरीके से निगरानी हो सकेगी.


वरीय अधिकारियों को मिलेगी जानकारी


नई बीट सिस्टम से पुलिसकर्मी को अपने मोबाइल फोन से रूट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. ऐप क्यूआर कोड के लिए कैमरे का उपयोग करता है जिससे कंट्रोल रूम और वरीय अधिकारी रियल टाइम आधारित मॉनिटरिंग कर सकेंगे. क्यूआर कोड के स्कैन होते ही पुलिस अधिकारियों को यह जानकारी मिल जाएगी कि किस क्षेत्र में पुलिस की गश्ती टीम गई है. इसमें पुलिसकर्मी कोई भी लापरवाही करती है तो इसकी भी जानकारी मिल जाएगी.


मैनुअल व्यवस्था में हेरफेर की गुंजाइश होती थी- एसएसपी


एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि यह क्यूआर कोड प्रमुख आभूषण दुकानों, बैंक, होटलों में लगाए जायेंगे. जिसके बाद स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस गश्त तेज करने के तहत जिले भर में जल्द ही और क्यूआर कोड को बढ़ाए जाएंगे. पुरानी मैनुअल व्यवस्था में हेरफेर की गुंजाइश होती थी लेकिन अब पुलिस की गश्ती भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी ने पदभार ग्रहण किया किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि विधि व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास करेंगे. वहीं, नये डीजीपी पुलिस विभाग में बदलाव को लेकर काफी एक्टिव हैं.


ये भी पढ़ें: Caste Based Census: जाति आधारित जनगणना के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हाई कोर्ट जाएं