Sitamarhi Viral Video: सीतामढ़ी जिले के सुरसंड बाजार में शनिवार को एक महिला को एक खाकी वर्दी वाला डंडे से ताबड़तोड़ पीटा. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वर्दी में व्यक्ति तो पुलिस वाला दिखता है, लेकिन जिस बेरहमी से महिला पर डंडे चटका रहा है, उससे वह किसी गुंडा से कम नहीं लग रहा है. हालांकि पता चला है कि वर्दी पहना व्यक्ति सुरसंड थानाध्यक्ष है. वे जिस तरह महिला पर डंडे मार रहे है.


महिला सशक्तिकरण और पुलिस


एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, तो दूसरी ओर इसी सरकार की पुलिस उसकी सोच को पलीदा लगा रही है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है, जहां के सुरसंड थानाध्यक्ष का गुंडा वाला चेहरा सामने आया है. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह इंस्पेक्टर भी है. खबर मिली है कि दो महिलाएं आपस में झगड़ रही थी. यह देख थानाध्यक्ष आपा खो दिए. उन्होंने एक महिला को लाठियां से जमकर पीट दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.



पिटाई से पीड़ित महिला दलित


आपको बता दे कि पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना है. वीडियो में दिख रहा है कि थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह हाथ में लाठी लिए गुंडों की तरह एक दलित महिला को लाठी से पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान महिला डरी सहमी दिखाई देती है, लेकिन थाना प्रभारी लाठी लगातार बरसाते जा रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. आपको बता दें कि सुरसंड थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सुरसंड थाना प्रभारी के इस अमानवीय कार्य पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar News: सासाराम में कोरोना से 10 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, मचा हड़कंप