जमुई: बिहार पुलिस के अक्सर कारनामे सामने आते रहते हैं. अभी हाल ही में बिहार पुलिस के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को लेकर गाए गए एक गीत के पोस्टर को शेयर कर दिया गया था. बीजेपी ने चुटकी भी ली थी. अब जमुई जिले के झाझा थानाध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थानाध्यक्ष काफी गुस्से में दिख रहे हैं. ऐसा वीडियो आपने नहीं देखा होगा. यह वायरल वीडियो 10 अप्रैल का बताया जा रहा है जो अब सामने आया है.


वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष राजेश शरण कह रहे हैं कि वह एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे, टेररिस्ट बनाना हम लोगों का काम है, बना देते हैं. इसके बाद गुस्से में उन्होंने आगे कहा कि तुम दोनों पर काल मंडरा रहा है. झाझा थाना का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



क्या है पूरा मामला?


मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पूर्व किसी बात की शिकायत को लेकर कई शिक्षक थाने पहुंचे थे. इसी में एक शख्स को थानाध्यक्ष द्वारा पहले बुलाया गया था. वह समय पर नहीं पहुंच पाया था. वह शख्स इस वीडियो में कह भी रहा है कि आप एक दिन पहले बुलाए थे. उस दिन मेरे खेत में गेहूं था. मैं गेहूं को छोड़ कर कैसे आ जाता. इसी बात पर थानाध्यक्ष उस पर आग बबूला होते भड़क जाते हैं.


थानेदार ने क्या कहा?


थानाध्यक्ष राजेश शरण ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि पत्रकार लोगों का ही मामला था. उन लोगों की शिकायत थी कि उन्हें बुलाकर खदेड़ दिया गया था. इसी को लेकर बुलाकर पूछताछ हो रही थी. इसी दौरान वे समझा रहे थे. कहा कि यह 10 अप्रैल का मामला है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet: शिक्षक नियमावली पर कैबिनेट की मुहर, BPSC से होगी 1.78 लाख बहाली, जानिए कब तक आएगी वैकेंसी