पटना: रूपेश हत्याकांड को लेकर मंगलवार को पटना के आईजी संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूपेश की हत्या की अब पुलिस ठेकेदारी विवाद के एंगल से जांच कर रही है. संजय सिंह ने बताया कि इस बाबत पीएचईडी विभाग और जल संसाधन विभाग में पुलिस ने पूछताछ की है. एयरपोर्ट पार्किंग के ठेके को लेकर विवाद की संभावना है.
रूपेश के परिजन करते हैं ठेकेदारी
उन्होंने कहा कि रूपेश सिंह के भाई और बहनोई कई विभागों में ठेकेदारी करते हैं. इसी कारण पीएचईडी और जल संसाधन विभाग में पुलिस की टीम ने पूछताछ की है. वहीं, बीते दिनों इंडिगो से जिन लोगों को निकाला गया है, उनसे भी पूछताछ की गई है.
किसी बड़े अधिकारी का नाम नहीं आ रहा सामने
संजय सिंह ने कहा कि रूपेश सिंह की बड़े अधिकारियों से जान पहचान थी. लेकिन अभी तक जांच के दौरान किसी बड़े अधिकारी का नाम सामने नहीं आया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और परिवार के लोगों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं की है.
वहीं, पटना की सीनियर एसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड में हर बिंदु पर जांच जारी है. उम्मीद है हमें जल्दी सफलता मिलेगी.
हत्या को बीत चुके हैं 6 दिन
गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन्स में स्टेशन मैनेजर के पद पर तैनात रूपेश सिंह की हत्या को छह दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है. ना ही मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, पटना पुलिस दिन-रात मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
MLC चुनाव में निर्विरोध रहे शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी, जानें- कब होगी औपचारिक घोषणा? वैक्सीन नहीं मिलने पर PMCH में स्वास्थ्यकर्मियों पर जमकर बरसी महिला डॉक्टर, ये है पूरा मामला