मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से बीते 16 अक्टूबर को स्कूल से घर लौटने के दौरान 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण (Muzaffarpur News) हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी. वहीं, पुलिस ने 72 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया है. आईटीबीपी का जवान अपहरणकर्ता निकला. बैंक लोन के पैसे को चुकाने के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को पूरी घटना की जानकारी दी.


एसएसपी ने दी पूरी जानकारी


एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल से लौटने के दौरान एक बच्चे का अपहरण बाइक सवार बदमाशों के द्वारा किया गया था. मामले में पुलिस ने एएसपी टाउन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इसके बाद कई टीम की कार्रवाई में पता चला कि बच्चे को सीतमढ़ी जिला के रुन्नी सैदपुर क्षेत्र में रखा गया है. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है.


सगे भाई के साथ मिलकर साजिशकर्ता ने दिया घटना को अंजाम


एसएसपी ने बताया कि आईटीबीपी के जवान ने अपने सगे भाई सौरव के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. इसके लिए बच्चे के परिजन से फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. वहीं, बच्चे को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर स्कूल से लौटने के दौरान उसको बाइक पर बैठाकर लेकर चला गया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर और सर्विलेंस के आधार पर कार्रवाई कर उसके भाई सौरव कुमार को पकड़ा गया. जबकि दूसरा फरार हो गया और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


बच्चे के परिजन हैं काफी खुश


वहीं, अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त हुए बच्चे के पिता पप्पू सिंह ने बताया कि मैं इस उम्मीद को बनाकर रखा था कि मेरा बेटा सकुशल घर लौटेगा. इसमें पुलिस ने मेरा पूरा सहयोग किया. आज मैं बेहद खुश हूं कि मेरा बच्चा वापस मुझे मिल गया और मैं इसके लिए पुलिस की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.


ये भी पढे़ं: Bihar News: पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला धराया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला, रेल पुलिस ने किया खुलासा