समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को चार दिनों से लापता नाबालिग का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. नाबालिग की हत्या से अक्रोशित ग्रामीणों ने शक के आधार पर गांव के ही दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


बड़ी संख्या में की गई पुलिस बल की तैनाती


इधर, जब घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर दो डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.


14 जनवरी से लापता था मृतक


बता दें कि जिले के विभूतिपुर पंचायत का बोरिया गांव निवासी सोनू कुमार 14 जनवरी की शाम घर से लापता हो गया था. चार दिनों से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी क्रम में सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पॉलिथीन में लिपटा उसका शव बरामद किया गया. इस बात से नाराज लोगों ने कथित आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, मार-मारकर एक को अधमरा कर दिया.


परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप


घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक के बुलाने पर सोनू 14 जनवरी की शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए मामले में दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.


मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने केवल खानापूर्ति के लिए एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. वहीं, मुख्य आरोपी को थाने बुला कर छोड़ दिया गया. आज भी पुलिस शव मिलने के घंटों बाद मौके पर पहुंची. परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद सोनू की जान बचाई जा सकती थी.


एसपी ने कही ये बात


फिलहाल, गांव में पुलिस बल की तैनाती करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में एसपी विकास बर्मन ने बताया कि 14 जनवरी को एक युवक  के लापता होने की उसके परिजन ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस जर्सी नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में आज सुबह लापता युवक का शव बरामद हुआ, जिसके बाद यह घटना घटी.


उन्होंने बताया कि घायल का पुलिस कस्टडी में इलाज कराया जा रहा है. मामले में पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.