बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने शुक्रवार (11 जुलाई) को बिहार के 1.11 करोड़ पेंशनभोगियों को 1227 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. पहली बार लाभार्थियों को 1100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई दर से पेंशन मिली. इससे राज्य के जरूरतमंद तबके को सीधा फायदा हुआ है. यह बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त है, जो जून माह से प्रभावी है.
अब मिलेंगे 1100 रुपये प्रति माह
हाल ही में सरकार ने दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी थी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख को पेंशनभोगी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. राज्य भर में 60 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे. सभी 38 जिलों के मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के साथ-साथ पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में भी इस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सीएम नीतीश ने की लाभार्थियों से बात
वहीं, पेंशनधारियों को पैसे ट्रांसफर करने के बाद सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा, "2005 से पहले कुछ भी नहीं था. जब से हमारी सरकार बनी है, हमने सोचा कि आप लोगों के लिए अच्छा काम करना है. हमने काम करना शुरू किया और देखिए आज कितना काम हो रहा है."
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि अब से हर महीने की 10 तारीख को सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि हस्तांतरित की जाएगी. उन्होंने मंच से ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यह राशि समय पर हस्तांतरित की जाए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कुछ लाभार्थियों से बात भी की.
ये भी पढ़ें: 'बिहार पुलिस को भारत रत्न से सम्मानित करें!', पप्पू यादव ने की पीएम मोदी से सिफारिश, क्या है पूरा मामला?