New traffic OPs In Patna: राजधानी पटना की सड़कें इन दिनों काफी व्यस्त हो चुकी हैं. शहर की बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण आए दिन कई जगहों पर जाम के दृश्य देखने को मिलते हैं. अब पटना यातायात पुलिस ने यातायात के सुदृढ़ व्यवस्था के लिए नियमों में बड़ा बदलाव लाया है, जिसके तहत अब पटना नगर निगम में 10 नए यातायात ओपी की शुरुआत होगी. पहले से पटना के गांधी मैदान यातायात थाना और जीरो माइल यातायात थाना है, लेकिन यातायात में त्वरित कारवाई उस जगह की मॉनिटरिंग के लिए 10 यातायात ओपी बनेंगे और उस इलाके की कमान ओपी प्रभारी के हाथ में रहेगी.
पटना नगर निगम में 10 नए यातायात ओपी का होगा सृजन
पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि अब पटना नगर निगम में 10 नए यातायात ओपी सृजन किया जा रहा है, जो एक फरवरी से लागू हो जाएगा. इसमें जहां-जहां यातायात ओपी होंगे. उनमें कोतवाली थाना ओपी बनेगा, जिसका कार्यालय यातायात संचालन भवन में रहेगा. तो राजीव नगर थाना ओपी का कार्यालय राजीव नगर पुरानी थाना भवन में होगा. मीठापूर यातायात ओपी जिसका एससी एसटी थाना भवन में कार्यालय बनेगा पत्रकार नगर थाना ओपी जिसका कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास कार्यालय होगा.
जीरो माइल यातायात ओपी का जीरो माइल यातायात थाना में भवन में कार्यालय रहेगा. खगौल यातायात ओपी जिसका कार्यालय खगौल थाना भवन में होगा. एयरपोर्ट यातायात ओपी का कार्यालय एयरपोर्ट थाना भवन में, पीरबहोर थाना ओपी का निर्माण होगा, जिसका कार्यालय पीरबहोर थाना भवन में होगा. सुल्तानगंज यातायात ओपी जिसका कार्यालय सुलतानगंज थाना भवन में होगा. बिहटा यातायात ओपी का भी निर्माण होगा, जिसका आईटीआई थाना भवन में कार्यालय होगा.
अपराजित लोहान ने बताया कि 10 नए यातायात ओपी में 25 सेक्टर होंगे और इसकी बीट 50 होगी तथा कुल ट्रैफिक पोस्ट 118 होंगे. इन सभी थाना ओपी में एक-एक प्रभारी नियुक्त होंगे, जिनका मुख्य रूप से दायित्व रहेगा. मुख्य स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कमर्शियल क्षेत्र में यातायात संचालन के लिए उचित कदम उठाना. समय और स्थान दोनों के संबंध में पीक आवर का निर्धारण करना. स्पेशल इवेंट के दौरान रूट डायवर्जन का योजना तैयार करना भी ओपी प्रभारी का काम होगा. सबसे बड़ी बात है कि स्थानीय जनता को वैकल्पिक मार्ग के बारे में पहले से जानकारी देना ओपी प्रभारी का काम होगा.
अतिक्रमण विरोधी अभियान भी ओपी थाना प्रभारी चलाएंगे
नगर निगम, निजी थाना की मदद से अतिक्रमण विरोधी अभियान भी ओपी थाना प्रभारी चलाएंगे. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का उनके क्षेत्र अंतर्गत यातायात चेक पोस्टों पर पदस्थापना एवं ड्यूटी का आवंटन भी प्रभारी को करना होगा. ओपी प्रभारी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत यातायात गश्ती वाहन जिसे डॉल्फिन वाहन कहा जाता है, उसकी स्कॉर्ट की पोस्टिंग और ड्यूटी का आवंटन भी प्रभारी करेंगे.
यातायात ओपी के अधीन दो-तीन सेक्टर प्रभारी रहेंगे, जिनको लगातार गतिशील रहने के लिए दो पहिया वाहन भी आवंटित कर दिया गया है. हर सेक्टर के अधीन में तीन से चार पुलिसकर्मी होंगे, लेकिन यातायात संचालन की जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी को होगी. मोटर वाहन अधिनियम को लागू करने में विशेष अभियान संचालन करेंगे और संज्ञेय अपराध के मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज करवाएंगे.
ये भी पढ़ेंः आरा में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाजाम, लोगों के लिए सिर दर्द बनी लचर ट्रैफिक व्यवस्था