Rahul Gandhi India State: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चलते बिहार के एक युवक को 250 रुपये का नुकसान हुआ है. इस नुकसान के बाद वह मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गया है. युवक बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला मुकेश कुमार है. उसने रोसड़ा कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
क्या है पूरा मामला?
मुकेश कुमार की ओर से लिखा गया है कि राहुल गांधी का दिया गया भाषण देशद्रोही वाला था. उनके भाषण को जब वे सुन रहे थे तो उस वक्त उनके हाथ में पांच लीटर दूध से भरी बाल्टी थी. भाषण सुनते ही उन्हें सदमा लगा और उनके हाथ से वह बाल्टी नीचे गिर गई जिससे सारा दूध बर्बाद हो गया. दूध की कीमत करीब ढाई सौ रुपये थी. राहुल गांधी के कारण ढाई सौ रुपये का नुकसान हुआ है.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
15 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक थी. इसमें राहुल गांधी संबोधन कर रहे थे. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने यह कहा था कि बीजेपी और आरएसएस ने हमारे देश की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. अब हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नहीं बल्कि 'इंडियन स्टेट' के खिलाफ भी है.
मुकेश कुमार ने बताया है कि राहुल गांधी के इस बयान को वे सुने तो डर गए. उनके हाथ से दूध की बाल्टी गिर गई. मुकेश कुमार का कहना है कि राहुल गांधी के भाषण से उनकी भावना आहत हुई है. इस पूरे मामले में कोर्ट को ध्यान देना चाहिए. देश के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी करेगा तो निश्चित तौर पर सबका मन आहत होगा. देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह बयान उन्हें नागवार गुजरा, इसलिए वे कोर्ट की शरण में गए हैं.
समस्तीपुर के मुकेश कुमार के इस फैसले से राजनीतिक गलियारे में भी हलचल मच गई है. कई लोगों का यह मानना है कि राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा किया गया है. कोर्ट की ओर से इस पूरे मामले में सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें- पटना में कार्यक्रम से पहले राजस्थान के स्पीकर की तबीयत बिगड़ी, IGIC में भर्ती कराए गए वासुदेव देवनानी