Patna University Election Result 2025: PU में पहली बार अध्यक्ष पद पर किसी लड़की की जीत, मैथिली मृणालिनी के सिर सजा ताज, कितना वोट मिला?

Patna University Student Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 का नतीजा आ गया है. पढ़िए छात्रसंघ चुनाव से लेकर रिजल्ट तक की पूरी बातें.

परमानंद सिंह Last Updated: 30 Mar 2025 01:52 AM

बैकग्राउंड

Patna University Student Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय में शनिवार (29 मार्च, 2025) को छात्रसंघ का चुनाव हुआ. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक...More

PU Election Result 2025: उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज की जीत

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में करीब 45 फीसद मदतान हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार ने उपाध्यक्ष पद से जीत हासिल की है. महासचिव पद से निर्दलीय सलोनी राज जीती हैं. एनएसयूआई के रोहन सिंह संयुक्त सचिव और एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.