Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार (14 अप्रैल) को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में 60% युवा हैं. इस बात का जिक्र ही नहीं किया गया है कि देश में 80% किसान हैं. 80% किसानों के बारे में कोई जिक्र नहीं है. कितनी नौकरी देंगे नहीं देंगे? रोजगार पर कोई चर्चा नहीं है. 


बीजेपी के घोषणा पत्र पर तेजस्वी का तंज


तेजस्वी ने कहा कि "बिहार जैसे गरीब प्रदेश साथ ही साथ जितने गरीब प्रदेश हैं उनको आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है. केवल इधर-उधर की बातें हैं. इसमें बिहार की जनता के लिए क्या है? न विशेष पैकेज का जिक्र है न बिहार को कोई विशेष राज्य देने का जिक्र है. बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे ? अन्य गरीब राज्यों को कैसे आगे बढ़ाएंगे? किसानों के लिए क्या करेंगे? इसमें कोई जिक्र नहीं है". 


तेजस्वी ने ये भी कहा कि महंगाई और गरीबी को कैसे खत्म करेंगे? इसके बारे में कोई जिक्र नहीं है. हालांकि भाजपा के लोगों ने क्या-क्या नहीं कहा है. पिछले 10 सालों में और क्या-क्या किया है, यह सब कोई जानता है. तेजस्वी ने कहा कि फूड सिक्योरिटी बिल कब आया था. कांग्रेस के जमाने से आया था. तो यह अलग से क्या करेंगे ? केवल स्कीम का नाम बदल देना है. बिहार जैसे राज्यों पर भार डाल देना है. 


पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर साध रहे निशाना


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर रही हैं. शनिवार (13 अप्रैल) को आरजेडी ने तो रविवार (14 अप्रैल) को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र जारी होते ही पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हैं, लेकिन किस पार्टी के घोषणा पत्र पर जनता अपना विश्वास जताएगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'MY समीकरण वाली आरजेडी पार्टी में सिर्फ Y को स्थान मिलता है, M गायब'- अशोक चौधरी