Patna NMCH Two Nurses Suspended: बिहार के पटना में गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के कुछ घंटों बाद उसकी एक आंख गायब पाई गई थी. चिकित्सकों ने आंख कुतरने के लिए चूहों को दोषी ठहराया तो वहीं मृतक के परिवार के सदस्यों ने मामले में गड़बड़ी की आशंका जताई. इस मामले में अब बड़ा एक्शन हुआ है. अस्पताल की दो नर्सों को सस्पेंड किया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच करते हुए बीते रविवार (17 नवंबर) को यह एक्शन लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार (15 नवंबर) को फंटूश कुमार नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. इसके बाद उसे पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उसने शुक्रवार की रात में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. जब शव को देखा गया तो फंटूश की आंख गायब थी. इसके बाद हड़कंप मच गया. 

लापरवाही के आरोप में निलंबित

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की बाईं आंख निकाली गई और उस पर पट्टी बांध दी गई. मामला तूल पकड़ा तो जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इसके बाद बीते रविवार को इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही के आरोप में दो नर्सों को निलंबित कर दिया.

घटना के समय ड्यूटी पर थीं ये दोनों नर्सें

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, "मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति और पुलिस द्वारा की जा रही है लेकिन प्रारंभिक जांच के आधार पर विभाग ने दो नर्सों को निलंबित करने का आदेश दिया है. ये नर्सें कथित घटना के समय ड्यूटी पर थीं. नर्सों की ओर से लापरवाही के कारण निलंबन का आदेश दिया गया है." 

मंत्री ने नर्सों द्वारा कथित तौर पर की गई लापरवाही के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया. कहा कि मेडिकल टीम और पुलिस द्वारा जांच पूरी होने दीजिए. वहीं दूसरी ओर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया, "दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है."

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer: पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, कहा- 'आई लव यू'