New Born Baby Stolen: बिहार के पीएमसीएच प्रबंधन की लापरवाही से प्रसूति विभाग से मंगलवार (14 मई) की सुबह एक नवजात की चोरी हो गई. घटना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया.सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. 


प्रसूति के लिए हाजीपुर से आई थी महिला


बताया जा रहा है कि हाजीपुर की रहने वाली महिला सिंधु कुमारी ने बीते 4 मई को एक नवजात शिशु को प्रसूति विभाग में जन्म दिया था. बच्चा जैसे ही जन्म लिया तो नवजात की मां को आईसीयू में भर्ती कराया गया. वहीं मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे दुधमुंहे बच्चे की चोरी हो गई. इस घटना के बाद पीएमसीएच में हड़कंप मच गया.


पूरी घटना पीएमसीएच के सीसीटीवी  में कैद


आनन-फानन में प्रसूति विभाग में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें देखा जा रहा है कि इलाजरत पीड़िता के बगल के ही बेड पर की महिला नवजात को लेकर चलती बनी. वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 12 दिन पहले वैशाली की महिला ने बच्चे को जन्म दिया था और मंगलवार को बच्चे की चोरी हो गई.


जानकारी मिलते ही पीएमसीएच टीओपी प्रभारी राजू दूबे और पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम मौके पर पहुंचे. पूछताछ के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की. सीसीटीवी में एक महिला बच्चे को ले जाते दिखाई दी, जो महिला शलवार-सूट पहने हुए है और मुंह पर मास्क भी लगाए है. थनाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा कि महिला गेट नंबर 2 से बच्चे को लेकर फरार हुई है, पुलिस महिला और नवजात को जल्द ही तलाश कर लेगी.


पहले भी हो चुकी है बच्चा चोरी की घटना 


इस घटना से पीएमसीएच प्रसाशन एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. बता दें कि पिछले साल भी बच्चे की चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने करीब 1 महीने के बाद बच्चे को कदमकुआं थाना अंतर्गत सीडीए बिल्डिंग से बरामद किया था. अब देखना यह होगा कि इस बच्चे को कब तक पुलिस बरामद कर पाती है और पीएमसीएच प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: जब पटना में ठेले पर मुकेश सहनी के साथ गोलगप्पे खाने पहुंच गए तेजस्वी यादव, देखिए फिर क्या हुआ?