Tejashwi Yadav Eat Golgappa In Patna: बिहार में 5वें में चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान (14 मई) को तेजस्वी यादव वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ रोड पर गोलगप्पे खाते नजर आए. इस दौरान वहां वीआईपी और आरजेडी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. यानी तेजस्वी यादव अपने पूरे काफिले के साथ थे. तेजस्वी खुद भी गोलगप्पे खा रहे थे और वहां मौजूद अन्य लोगों को भी को खाने के लिए कह रहे थे. 


तेजस्वी और मुकेश सहनी ने साथ में खाया गोलगप्पा


दरअसल पटना में तारामंडल और मौर्या लोक के बीच फूड कोर्ट का जो एरिया है, वहां तेजस्वी यादव ने मधुबनी और सीतामढ़ी से लोटते समय अपने काफिले को अचानक से रुकवा दिया. इसके बाद दोनों नेता वहां लगे गोलगप्पे के ठेले पर पहुंच गए. अपने सामने दो बड़े नेताओं देखकर गोलगप्पे वाला भी हैरान हो गया और फिर तेजस्वी के कहने पर सबको गोलगप्पे खिलाने लगा. तेजस्वी और मुकेश सहनी ने भी वहां लगी कुर्सी पर बैठकर गोलगप्पे का खूब मजा लिया. 


इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी के नेता देव ज्योति भी दिखे, जो साथ में गोलगप्पे का लुत्फ उठा रहे थे. तभी वहां तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट हो गई. इससे पहले तेजस्वी यादव का मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिस पर तमाम तरह की बातें भी हुई थी. अब चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी गोलगप्पे खाने पहुंच गए. 


मधुबनी में अली अशरफ फातमी के लिए की अपील


बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों कमर दर्द से परेशान हैं, इसके बावजूद वो चुनावी रैलियां भी कर रहे हैं. 4 चरण का मतदान खत्म होने के बाद पांचवें चरण के मतदान की तैयारी में जुटे हैं. 14 मई को वो मधुबनी में अपने प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए उन पर निशाना साधा था. वो लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं और दावा करते हैं कि इस बार बिहार में महागठबंधन की बड़ी जीत होगी. अब तो समय ही बताएगा कि उनके दावे में कितना दम है.


ये भी पढ़ेंः  Aurangabad Naxalites: औरंगाबाद में नक्सलियों की मंशा नाकाम, सुरक्षाबलों के लिए लगाए गए IED को पुलिस ने किया विनष्ट